Monday, January 4, 2010

जय विज्ञानं

आज हमारे प्रधान मंत्रीजी मा मनमोहनसिंह जी ने एक घोषणा की , उम्र १० से १५ के छात्रों को विज्ञानं पुरस्कार देनेकी । ये बहोत ही अछि बात है । इससे बच्चोमें विज्ञानं के प्रति रूचि बढ़ेगी ओउर मेधावी छात्र - छात्राए एस्मेसे उभरकर आयेंगे।

Friday, January 1, 2010

अनाज से शराब ओउर शराब से बर्बाद

अभी कुछ दिनों पहले की न्यूज़ है। अपनी भारत सरकार खाने के अनाज से शराब बनानेका प्रस्ताव ला रही है। मुजे समाज में नहीं आता के सरकार को ये ऐसे विषय मिलते कहासे है। जनता को खाने के लिए अनाज नहीं मिल रहा । गेहू , चावल, दाल, शक्कर , तेल, सभी चीजो के भाव बढ़ा रहे है। और दूसरी तरफ ये शराब्ब का प्रस्ताव । एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में शराब की फैक्ट्री या बड़े बड़े नेता के या तो उनके बेटो के नाम से है। इसका मतलब ये साफ है के ये अपना बिज़नस बढ़ाना चाहते है। ये तो अंग्रेजो वाला कम हुवा। अनाज से शराब बना के ये जनता को और भूखा रखने वाले है । शराब का उत्पादन जादा हुवा तो बाद में उसे बेचने के लिए ये राशन के दुकान में सस्ते में देंगे । एस प्रस्ताव का मई निषेध करता हु।