Sunday, December 27, 2009

मुझे ये बताते हुवे अच्छा लग रहा है के हमारी ngo ज्ञानदीप प्रतिष्ठान हमारे एरियाके कक्षा ५ से १० के स्टुडेंट के लिए पर्यावरण अवेरनेस प्रोग्राम दी ७, ८, ९, जनवरी को ये रही है। एस प्रोग्राम के जरिये लोगोमे जनजागृति करना ये हमारा उद्देश्य है।

Tuesday, December 22, 2009

क्या ये आम आदमीकी सरकार है

आज टी.वी पे न्यूज़ देखि के सभी मंत्री यो को और उनके फ्यमेली के कितने भी सदस्योको हवाई प्रवास फ्री में देनेका शासन ने जाहिर किया है, ओ प्रवास कहा भी कितनेभी सदस्योको दिया जायेगा । दोस्तों एक तरफ भारत के किसान आत्महत्या कर रहे है, महंगाई से लोग हैरान है , बिजलीकी समस्या पीछा नहीं छोड़ रही , ऐसे स्तिति में सरकार ने ये निर्णय ले के आम जनताका मजाक किया है । ऐसा मुजे लगता है। ऐसा लगता है । क्या ये वही सरकार है जिसको हम हम सब ने चुन के दिया है? क्या ये आम जनताकी सरकार है ? पता नहीं ये देश को कहा ले जायेगे । पिचली बार भी हमारे विदेश मत्री का पंच तारांकित होटल का खर्चा हम सब ने देखा है । मुझे आच्यर्य है की ये निर्णय सरकार ने लिया कैसे।

Sunday, December 20, 2009

आज अवतार पिक्चर देखि, अछि है । पिक्चर पर्यावरण का सब्जेक्ट दुनिया के सामने रखनेका अच्छा प्रयास किया है । पर्यावरण के लिए हम सभी ने काम करना चाहिए । मै अभी कक्षा ८ से १० क स्टुडेंट के लिए पर्यावरण अवेरनेस प्रदर्शन ले रहा हु । उसमे स्टुडेंट को फोटो और प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्यावरण के बारेमे जानकारी देना है। और उनको कुछ ब्राउचर दे के जनजागृति करना है। ये प्रोग्राम मै मेरे ngo के साथ ले रहा हु।

ये प्रोग्राम अच्छा होने के लिए आप के कुछ सुजाव अगर मिलेंगे तो प्रोग्राम और भी अच्छा हो सकता है।

Wednesday, December 16, 2009

सेमिनार photo


regional language

बहूत बढ़िया प्रोग्राम चल रहा है। नैसकॉम बढ़िया प्रोग्राम ले रहा है.

R U LIKE DISTRIBUTION OF MAHARASHTRA

Can finish the problem of vidarbha distrubation of maharashtra state.

it program

is the best programm in ngp for in with nasscom foundation.